पुखराज ने पूरे परिवार के साथ खाया जहर , दो लोगो की मौत और दो की हालत नाजुक
बिजनौर 27 जून 2025 - उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक महिला और उसकी 19 साल की बेटी की जहर खाने से मौत हो गई. वहीं उसके पति और छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि परिवार पर बढ़ते कर्ज के कारण कथित तौर पर पूरे परिवार ने एक साथ जहर खा लिया था।
SP अभिषेक ने बताया कि नूरपुर थाने के अंतर्गत कंडेरा गांव के निवासी 46 साल के पुखराज, उनकी 41 साल की पत्नी रमेशिया, उनकी 19 साल की बड़ी बेटी अनीता और 17 सल की छोटी बेटी सुनीता ने बुधवार रात जहर खा लिया। रमेशिया और अनीता की मौत हो गई, जबकि पुखराज और सुनीता को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पुखराज पर 6 लाख रुपये का कर्ज था और परिवार लगातार लेनदारों के दबाव में था. एसपी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।



















