छत्तीसगढ़ - ट्रैक्टर और बाइक में जबरजस्त टक्कर , हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत
अंबिकापुर 27 जून 2025 - कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक 13 वर्षीय नाबालिग फिकर साय भी शामिल है। हादसा मैनपाट के सपनादर-अवराडांड मार्ग पर हुआ, जहां सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा जाने के कारण यह दुर्घटना घटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैनपाट के कुनिया निवासी फिकर साय अपने मित्र सनी देवल (निवासी रोपाखार अवराडांड) के साथ बाइक से अंबिकापुर जा रहा था। बाइक पर दो अन्य युवक भी सवार थे। बताया जा रहा है कि जिस बाइक से वे जा रहे थे उसकी हेडलाइट बहुत कमजोर थी। हेडलाइट की रोशनी कम होने के कारण वे दरिमा से लौटकर वापस कुनिया आ रहे थे।
इसी दौरान रात करीब 10 बजे सपनादर-अवराडांड के बीच सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से बाइक सीधे टकरा गई। भारी टक्कर के बाद फिकर साय और सनी देवल बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान अंबिकापुर से मैनपाट घूमने आए सुशील बखला और उनके साथियों की नजर घायलों पर पड़ी। उन्होंने तत्काल मदद करते हुए कमलेश्वरपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।पुलिस ट्रैक्टर चालक की संभावित लापरवाही की जांच कर रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है।


















