छत्तीसगढ़ - तालाब में डूबने से आरव अग्रवाल और अंश अग्रवाल की मौत , घर मे छाया मातम


अंबिकापुर 26 जून 2025 - सरगुजा जिले में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बुधवार देर शाम केरजू पुलिस चौकी क्षेत्र में एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों, 9 वर्षीय आरव अग्रवाल और 7 वर्षीय अंश अग्रवाल की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से निकले थे और साइकिल धोने के लिए तालाब में उतरे थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और हादसे का शिकार हो गए। परिजनों ने बच्चों के देर रात तक घर न लौटने पर उनकी तलाश शुरू की और रातभर परेशान रहे।
गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों की मदद से तालाब से दोनों बच्चों के शव बरामद किए गए। इस दुखद घटना ने अग्रवाल परिवार में मातम छा गया है, और आसपास के लोग भी सदमे में हैं। सूचना मिलते ही केरजू पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।