छत्तीसगढ़ - नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो बच्चो की मौत , घर मे पसरा सन्नाटा
महासमुंद , 24-06-2025 11:02:06 PM
महासमुंद 24 जून 2025 - तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है. दोनों मृत बच्चे चचेरे भाई थे. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. यह घटना खल्लारी थाना क्षेत्र के सोरम सिंघी की है।
जानकारी के मुताबिक 7 वर्षीय दुष्यंत निषाद और 8 वर्षीय द्रोण निषाद स्कूल से आने के बाद 8-10 बच्चों के साथ तालाब में नहाने गए थे, तभी ये हादसा हुआ. दुष्यंत और द्रोण को डूबता देख अन्य बच्चों ने आवाज लगाई, जिसे सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर खल्लारी पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा भेजा. इस घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं।



















