सक्ती में एक साल तक प्रवेश नही कर पाएंगे लोकेश टांडिया सहित 08 कुख्यात बदमाश , एक साल के लिए हुए तड़ीपार
बलौदाबाजार 24 जून 2025 - पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की अनुशंसा पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के 8 आदतन बदमाशों को एक साथ जिलाबदर कर दिया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5(ख) के अंतर्गत की गई है। 1 वर्ष के लिए जिला छोड़ने का आदेश, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्यवाही जिलाबदर किए गए
सभी अपराधियों को आदेश दिया गया है कि वे 24 घंटे के भीतर बलौदाबाजार भाटापारा जिला सहित सीमावर्ती जिले रायपुर, बिलासपुर, सक्ती , रायगढ़, जांजगीर चाम्पा , मुंगेली, महासमुंद , बेमेतरा और सारंगढ़-बिलाईगढ़ की सीमा से बाहर चले जाएं। यह प्रतिबंध 01 वर्ष तक लागू रहेगा। आदेश की अवहेलना करने पर इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाबदर किए गए अपराधियों में..
01 - प्रभु सेन ग्राम हथबंद, थाना हथबंद
02 - अशोक पटेल ग्राम हटौद, थाना कसडोल
03 - राजकुमार बंजारे ग्राम सरखोर, थाना लवन
04 - जित्तू यादव ग्राम पुराना खर्वे, थाना कसडोल
05 - लुकेश्वर उर्फ सरोज वैष्णव ग्राम छतवन, थाना राजादेवरी
06 - अमित अवधेलिया ग्राम डोंगरा, थाना लवन
07 - अजय मारकंडे भगत सिंह वार्ड, भाटापारा शहर थाना
08 - लोकेश टांडिया रामसागर पारा, कसडोल थाना शामिल है।
SP भावना गुप्ता ने बताया कि जिले के अन्य सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध भी जिलाबदर की प्रक्रिया चल रही है, जिनकी रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय भेज दी गई है। आने वाले दिनों में ऐसे बदमाशों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


















