सक्ती - लगातार जारी है थाना प्रभारी अनवर अली की कार्यवाही , 10 दिन में 09 आरोपियों को भेजा जेल
सक्ती 24 जून 2025 - SI अनवर अली ने जब से सक्ती थाने की कमान संभाली है तभी से उनकी ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। नॉनस्टॉप कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कंप का माहौल है और अब वे या तो सक्ती छोड़ने की तैयारी कर रहे है या फिर काले कारोबार से किनारा करने का विचार कर रहे है।
बता दे कि SI अनवर अली ने 13 जून को सक्ती थाने का प्रभार ग्रहण किया था यानी उनको सक्ती थाने की कमान संभाले महज 11 दिन हुए है और इन 11 दिनों में 08 अलग अलग मामले में कार्यवाही करते हुए 09 आरोपियों को जेल भेज दिया है।
जेल भेजे गए सभी 09 आरोपी कच्ची महुआ शराब के अवैध धंधे में सालों से लिप्त थे जो हर बार तिग डम कर पुलिस की कार्यवाही से बच निकलते थे लेकिन इस बार SI अनवर अली पूरी प्लानिंग कर इन लोगों को दबोच रहे है और इन्हें संभलने या बचने का मौका तक नहीं मिल पा रहा है।
अगर SI अनवर अली की इसी तरह ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी रहेगी तो सक्ती शहर पर लगा अवैध कारोबार का काला धब्बा जल्द मिट जाएगा। SI अनवर अली की इस कार्यवाही को लेकर शहर में यह चर्चा आम है कि सालों बाद कोई ऐसा थाना प्रभारी सक्ती आया है जो चुन चुन कर अपराधियो को उनके अंजाम तक पँहुचा रहा है।



















