सक्ती - एक्सन मोड में आये सक्ती थाना प्रभारी अनवर अली , ताबड़तोड़ छापा मार कर मचाया हड़कंप


सक्ती 23 जून 2025 - SP अंकिता शर्मा द्वारा अवैध जुआ/सट्टा तथा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में ASP हरिश यादव एवं सक्ती SDOP मनीष कुंवर के मार्गदर्शन पर सक्ती थाना प्रभारी सक्ती SI अनवर अली के नेतृत्व में अभियान चलाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इस ताबड़तोड़ कार्यवाही में अखराभांठा निवासी आरोपी प्रकाश केवट पिता कोंदाराम केवट के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब।
आरोपी पप्पू पंकज पिता लक्ष्मीण पंकज उम्र 34 वर्ष निवासी सतनामी पारा सक्ती के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब।
आरोपी गनेश राम सतनामी पिता स्व. मोहन लाल सतनामी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सोंठी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब
और सतनामी पारा निवासी फरार आरोपी के बाड़ी से 08 लीटर इस तरह कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से मौके पर 03 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है तथा एक आरोपी मौके से फरार है जिसे जल्द तलाश कर गिरफ्तार किया जाएगा।
उपरोक्त कार्यवाही में सक्ती थाना प्रभारी SI अनवर अली के नेतृत्व में ASI मथुरा प्रसाद मन्नेवार, ASI रामकुमार रात्रे, प्रधान आरक्षक जीत कुमार जाटवर, विनोद कंवर, संजीव शर्मा, आरक्षक यादराम चंद्रा, नामदेव लहरे, श्याम गबेल, महासिंह सिदार, राम कृष्ण देवांगन, जयनारायण कंवर, प्रमोद खाखा, चित्रकेतु लहरे, गणेश राम साहू, लक्ष्मी साहू, जोगेश राठौर तथा महिला आरक्षक आफशा परवीन, रेखा कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
