सक्ती थाना प्रभारी अनवर अली की अपराधियो को दो टूक , मुझे थाने से बाहर निकलने के लिए मजबूर ना करे..
सक्ती 22 जून 2025 - सक्ती कोतवाली थाने के कमान संभालते ही थाना प्रभारी अनवर अली ने असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। SI अनवर अली के इस कार्यवाही से जँहा अमन पसंद लोग राहत की सांस ले रहे है वही असामाजिक तत्व और अपराधी खौफ में है।
सक्ती के नव पदस्थ थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनवर अली ने असामाजिक तत्वों और अपराधियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि वे अपनी आदत सुधार ले अगर वे थाने से बाहर निकल कर आ गए तो सुधारते देर नही लगेगी।
मीडिया से बात करते हुए SI अनवर अली ने स्पष्ट किया कि जिले की पुलिस अधीक्षक महोदया ने उन पर भरोसा कर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसमें वे 100 प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे और उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि सक्ती शहर को अपराध मुक्त बनाना और इसके लिए उन्होनें शुरुआत भी कर दी है। उनके लिस्ट में कुछ खास मोहल्ले के गुंडा बदमाशों का नाम है जिन्हें जल्द उनकी असली जगह पँहुचा दिया जाएगा।
बता दे कि सक्ती आने से पहले SI अनवर अली की पोस्टिंग बाराद्वार और हसौद थाने में रही है जँहा वे अपनी दबंग और सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते है। और ऐसे ही दबंग और सख्त थाना प्रभारी की जरूरत सक्ती में महसूस की जा रही थी।



















