छत्तीसगढ़ - पुलिस चौकी में घुस कर चोरों ने किया आरक्षक के कीमती चीजों पर हाथ साफ
अंबिकापुर 21 जून 2025 - शहर में चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे न सिर्फ सुने मकानों को निशाना बना रहे हैं, बल्कि पुलिस की नाक के नीचे, दिनदहाड़े खुद पुलिस चौकी में चोरी की वारदात को भी अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला अंबिकापुर की हॉलीक्रास हॉस्पिटल पुलिस चौकी से सामने आया है, जहां दो शातिर चोरों ने चौकी में घुसकर पुलिस आरक्षक की स्मार्ट वॉच और एयर बड्स चोरी कर लिए।
जब पकड़े जाने की नौबत आई तो आरोपियों ने पुलिस चौकी में ही पथराव कर दिया। हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था पुलिस चौकी में हुई इस तरह की घटना ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन चोरों का कोई बड़ा गिरोह से संबंध है या नहीं।


















