सक्ती थाना प्रभारी अनवर अली की बड़ी कार्यवाही , वार्ड क्रमांक 01 के रामलाल को किया रंगेहाथ गिरफ्तार
सक्ती 20 जून 2025 - सक्ती के नव पदस्थ थाना प्रभारी अनवर अली को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 01 सतनामी मोहल्ला निवासी राम लाल कुर्रे पिता महेश राम कुर्रे अपने घर के सामने अवैध रूप से भारी मात्रा मे कच्ची महुआ शराब बिकी हेतु रखा है।
इस सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मुखबीर के बताये स्थान वार्ड क्रमांक 01 सतनामी मोहल्ला का राम लाल कुर्रे के घर के सामने रेड कार्यवाही करने पर एक ब्यक्ति मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम राम लाल कुर्रे पिता महेश राम कुर्रे उम्र 50 वर्ष निवासी कमांक 01 सतनामी मोहल्ला सक्ती बताया
आरोपी राम लाल कुर्रे के कब्जे से 15-15 लीटर का प्लास्टिक का सफेद डिब्बा , दो नग सफेद रंग प्लास्टिक जरिकेन मे 5-5 लीटर कुल 40 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब किमत 4000 रुपये मिला।उक्त शराब को जप्त कर आरोपी राम लाल कुर्रे के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनवर अली के नेतृत्व मे प्रधान आरक्षक उमेश साहू , संजू शर्मा, आरक्षक जोगेश राठौर , गौरसिंह कंवर , लक्ष्मी साहु का विशेष योगदान रहा।



















