सक्ती सहित आस पास के इलाके में नशीली कफ सिरप सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी वासु यादव गिरफ्तार
सक्ती 18 जून 2025 - बाराद्वार पुलिस ने सक्ती सहित आस पास के इलाके में नशीली कफ सिरप सप्लाई करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
दरअसल बाराद्वार थाना प्रभारी लखन लाल पटेल को मुखबीर से सुचना मिली कि पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी रितेश गबेल पिता पुरूषोत्तम गबेल उम्र 26 साल निवासी चैनपुर थाना करतला जिला कोरबा को नशीली दवा सप्लाई करने वाला चूड़ामणि यादव उर्फ़ वासु यादव पिता भेखराम यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम-लारीपानी थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ जो उसके साथी रितेश गबेल के पकड़ाने के बाद से फरार था वह अपने निवास आया हुआ हैं।
पुलिस आने कि भनक लगने पर आरोपी चूड़ामणि यादव उर्फ़ वासु यादव भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर ग्राम लारीपानी मे पकड़ा गया जिससे पूर्व मे घटित इस प्रकरण के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी चूड़ामणि अवैध कोडिन सिरप न्यायिक रिमांड पर चल रहे आरोपी रितेश गबेल को सप्लाई करना स्वीकार किया
आरोपी चूड़ामणि यादव उर्फ़ वासु यादव के धारा 21 सी, 29 नारकोटिक्स एक्ट का सबुत पाये जाने से आरोेपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।



















