छत्तीसगढ़ - सरकारी स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के साथ कि गंदी हरकत , हुआ गिरफ्तार
बलौदाबाजार 18 जून 2025 - भाटापारा के सुहेला ग्राम में गुरु और शिष्य का रिश्ता शर्मसार हो गया जब एक प्राईवेट स्कुल में पुरक की परिक्षा दिलाने गई नाबालिक छात्रा के साथ के साथ शैलेष वर्मा नाम के शिक्षक ने छेड़खानी की। शिक्षक की इस करतूत के बाद डरी सहमी छात्रा ने सुहेला थाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोपी शिक्षक ने प्राईवेट स्कुल में पढ़ रही छात्रा जो पुरक की परिक्षा दिलाने स्कुल पहुची थी जिसे पहले परिक्षा में पास कराने का लालच दिया जब छात्रा आरोपी शिक्षक के झांसे में नहीं आई तब आरोपी शिक्षक ने छात्रा के साथ जबरदस्ती करने लगा। शिक्षक के इस करतूत से परेशान एवं डरी सहमी छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनो को दी और 16 जुन को परिजनो के साथ सुहेला थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जसिके बाद पुलिस ने मामले में जांच कर आज आरोपी शैलेष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
बता दे की आरोपी शैलेष वर्मा एक शासकिय शिक्षक है जो कुछ महिनो पहले इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है।


















