सक्ती - तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी , हादसे में एक युवक की मौत और तीन घायल
सक्ती , 17-06-2025 8:25:15 PM


सक्ती 17 जून 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ नकटीडीह और ताल देवरी के बीच तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस हादसे में शंकर केवट नाम के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बसंत कुटे, मनीष केवट, मनीष महिलागे और विजय गिर गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि युवक कारमें पेट्रोल भरवाकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घायलों को बिर्रा CHC में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर बिर्रा पुलिस की टीम पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।