छत्तीसगढ़ - LPG सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाईक सवारो को मारी टक्कर , हादसे में एक महिला की मौत
सरगुजा , 16-06-2025 6:42:49 PM
अंबिकापुर 16 जून 2025 - नेशनल हाईवे 343 पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हादसा टर्निंग प्वाइंट ढाबा के पास हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, एलपीजी गैस सिलेंडर से लदे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार ट्रक के नीचे गिर गए. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा. पुलिस घटना की जांच कर रही है।


















