शमसान घाट से जलती चिता से खोपड़ी लेकर भागा युवक , गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल
मेरठ 15 जून 2025 - उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां श्मशान घाट में एक युवक की चिता जल रही थी, तभी दो संदिग्ध युवक वहां पहुंचे और तंत्र क्रिया की कोशिश करने लगे। ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने जलती चिता से शव की खोपड़ी निकालने की कोशिश की, जिसमें से एक युवक खोपड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह पूरा मामला रोहटा थाना क्षेत्र के पूठखास गांव का है।
जानकारी के अनुसार, पूठखास गांव निवासी मनीष पाल (25) पुत्र नेपाल सिंह पाल का निधन शनिवार की दोपहर कैंसर के चलते हो गया था। परिजनों ने शाम को उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। जब परिजन कुछ देर बाद चिता की अग्नि देखने के लिए दोबारा श्मशान घाट पहुंचे, तो उन्होंने वहां दो अज्ञात युवकों को संदिग्ध हालत में देखा। दोनों को देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद एक युवक मौके से भागने में सफल हो गया, जबकि दूसरे को धर दबोचा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दावा किया कि जो युवक फरार हुआ, वह मनीष की चिता से उसकी खोपड़ी निकालकर ले गया।
श्मशान घाट पर पान के पत्ते, सिंदूर, पांच तरह की मिठाई और अन्य सामग्री भी पाई गई, जिससे तंत्र क्रिया की आशंका जताई जा रही है घटना की सूचना मिलते ही रोहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को हिरासत में लिया। सीओ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। तंत्र क्रिया से जुड़े तमाम सबूत मौके से बरामद किए गए हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।



















