सक्ती से बड़ी खबर - एयरटेल मोबाईल शेल्टर में लगी भीषण आग , लाखो का सामान जल कर राख
सक्ती , 15-06-2025 1:50:58 PM
सक्ती 15 जून 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ राजापारा के विक्की मोबाईल के पास लगे एयरटेल कंपनी के मोबाईल शेल्टर में भीषण आग लग गई है। इस आगजनी में शेल्टर में लगे कई कीमती उपकरण जलकर खाक हो गए है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह मोहल्ले वालों ने एयरटेल कंपनी के मोबाईल शेल्टर से आग की लपटें निकलते देखी लोग कुछ समझ या कर पाते उससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया आननफानन में बिजली विभाग और दमकल की सूचना दी गई जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मठ कर्मचारी तत्काल मौके पर पँहुच कर बिजली कनेक्शन को काटा।
जब तक दमकल पंहुचती तब तक शेल्टर जलकर राख हो चुका था। फिलहाल आगजनी के कारणों का खुलासा नही हो पाया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्टसर्किट की वजह से आग लगी होगी।



















