छत्तीसगढ़ - मोबाईल पर बात करते करते युवती ने अपने हाथ पर किया ब्लेड से 21 बार वार, इलाज जारी
कोरबा 20 अगस्त 2025 - शहर के मिशन रोड स्थित श्याम मंदिर के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने मोबाइल पर बात करते हुए अचानक ब्लेड से अपने ही हाथ पर लगातार 21 वार कर खुद को घायल कर लिया। गंभीर रूप से घायल युवती मौके पर ही बेहोश होकर गिर गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती मिशन रोड स्थित ATM के बाहर काफी देर से मोबाइल फोन पर बात करते हुए टहल रही थी। लोगों को लगा कि वह किसी का इंतजार कर रही है, लेकिन अचानक उसने अपनी जेब से ब्लेड निकाला और दाएं हाथ पर कई बार वार करना शुरू कर दिया। लगातार वार करने से उसके हाथ से खून बहने लगा और कुछ ही देर में वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई।
घटना देखकर आसपास मौजूद लोगो ने तुरंत डायल- 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल युवती को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार युवती के हाथ पर गहरे जख्म हैं, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन खतरे से बाहर है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवती की उम्र लगभग 20 से 21 वर्ष है। होश में आने पर उसने पुलिस को केवल इतना ही बताया कि वह कटघोरा की रहने वाली है। हालांकि, उसने घटना के कारणों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया। फिलहाल पुलिस उसकी पहचान की पुष्टि करने और परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।


















