सक्ती - अनवर अली होंगे सक्ती के नए थाना प्रभारी , SP अंकिता शर्मा ने जारी किया आदेश
सक्ती , 13-06-2025 11:23:37 PM


सक्ती 13 जून 2025 - सक्ती TI बृजेश तिवारी के प्रमोशन होने के बाद दंतेवाड़ा ट्रांसफर होने पर सक्ती थाना प्रभारी की कुर्शी खाली हो गई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए जिले के SP अंकिता शर्मा ने एक छोटा तबादला लिस्ट जारी किया है।
शुक्रवार देर शाम SP कार्यालय से जारी लिस्ट के मुताबिक हसौद थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनवर अली को सक्ती थाने की कमान सौंपी गई है वही रक्षित केंद्र में तैनात निरीक्षक नरेंद्र यादव को हसौद थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह सक्ती थाने में पदस्थ उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह चंद्रा को बाराद्वार थाने भेजा गया है।
