छत्तीसगढ़ - प्रेमी ने संबंध बनाने के बाद प्रेमिका के प्रायवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया , हुआ गिरफ्तार


जशपुर 13 जून 2025 - जशपुर पुलिस ने पुलिस कस्टडी से फरार मोस्ट वांटेड आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की प्रेमिका ने उसके खिलाफ मारपीट और प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया था। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसके गुप्तांगों को सिगरेट से जलाया और उसके शरीर को दांतो से काटा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया था।
लड़की की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में आरोपी रितेश प्रताप सिंह के विरुद्ध BNS की धाारा 296 ,115 (2), 118, 64 व 62 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रितेश को गिरफ्तार कर 20.05.25 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।
पुलिस के द्वारा 2.06.25 को आरोपी रितेश प्रताप सिंह को पेशी हेतु जिला जेल जशपुर से अन्य छह मुलजिमों के साथ शासकीय वाहन से न्यायालय कुनकुरी ले जाया गया था। पेशी के बाद वापसी के समय लोरो घाट में पुलिस को चकमा देकर आरोपी चलती बस से कूदकर फरार हो गया था।
मामले में SSP शशि मोहन सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित भी किया था। साथ ही पुलिस टीम गठित कर फरार आरोपी रितेश प्रताप सिंह की पता साजी हेतु रवाना की गई थी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि फरार आरोपी सरबकोम्बो बादल खोल जंगल में है और कहीं भागने के लिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से रुपए का जुगाड कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर बादल खोल जंगल से आरोपी को धर दबौचा गया। आरोपी रितेश प्रताप सिंह को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
