सक्ती जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही - आरक्षक दुर्गेश चंद्रा गिरफ्तार , किया था यह कांड
सक्ती 11 जून 2025 - डभरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी दुर्गेश चंद्रा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने स्वयं को मंत्रालय में प्रभावशाली संपर्क वाला बताते हुए फरियादी को छात्रावास अधीक्षक, मंत्रालय में सहायक ग्रेड-02, एवं चपरासी पदों पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर 12 लाख 40 हजार रुपए की ठगी की थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दुर्गेश चंद्र वर्तमान में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) में आरक्षक पद पर कार्यरत था, किंतु निलंबन की स्थिति में था। आरोपी ने सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले व्यक्ति को झूठे दस्तावेज और भरोसे के आधार पर लंबे समय तक भ्रमित कर धन की ठगी की थी।
डभरा थाना में आरोपी के विरुद्ध धारा 318 (4) BNS (धोखाधड़ी) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। विवेचना दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।



















