प्रेमिका की जलती चिता में कूदने का कोशिश कर रहा था प्रेमी , लोगो ने पकड़ कर की पिटाई


नागपुर 10 जून 2025 - महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत एक प्रेमी ने अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका की चिता पर कूदने की कोशिश है। यह घटना सोमवार देर शाम न्यू कांपती पुलिस थाने के कन्हान नदी के शांति घाट पर हुई।
पुलिस के अनुसार युवक की प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली थी। चिता में कूदने वाले शख्स की मौके पर मौजूद लोगों ने बहुत पिटाई की। यह घटना शाम 4 बजे कन्हान नदी के किनारे शांति घाट पर हुई।
जानकारी के मुताबिक 19 साल की प्रेमिका अपने प्रेम संबंधों को लेकर काफी डिप्रेशन में थी और इसी वजह से उसने अपनी जान दे दी। जैसे ही उसके प्रेमी 27 वर्षीय अनुराग राजेंद्र मेश्राम को यह खबर मिली वह शांति घाट पहुंचा और जलती चिता में कूदने की कोशिश करने लगा। पीड़ित परिवार के लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर उसके कूटा। वहीं, पिटाई से यह युवक बेहोश हो गया, जिसको फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तभी एक युवक पहुंच गया और चिंता में कूदने की कोशिश करने लगा। हालांकि, इस दौरान मौजूद लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की बावजूद इसके वह नहीं माना। जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इस पिटाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।