सक्ती - नानी के गोद मे बैठ कर एक बार फिर सट्टे के बिखरे कारोबार को जोड़ने में जुटा सटोरिया सुजल शर्मा


सक्ती 10 जून 2025 - जांजगीर पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद खोखरा जेल से जमानत पर बाहर आये सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित एक बार फिर अपने नानी के घर जांजगीर चला गया है और वह फिर से नए मोबाईल खरीद कर सट्टे के बिखरे काले कारोबार को खड़ा करने में जुट गया है।
ब्रम्हनन्द की माने तो अभी 15 दिनों तक कोई भी क्रिकेट मैच नही है ऐसे में सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित ऑनलाइन सट्टे का नई मास्टर आईडी लेकर पुराने ग्राहकों को एक बार फिर से संपर्क कर बेचने लगा है। जिससे आने वाले क्रिकेट मैच में सट्टा लगवा सके।
ब्रम्हनन्द की माने तो इस बार पुराने साथी विक्कू मित्तल और सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित के साथ नही होंगे क्योंकि चीनू अग्रवाल 420 के मामले में सक्ती उप जेल में बंद है और विक्कू मित्तल की एक बार जेल जाने में ही इतनी फटी पड़ी है कि अब वह दुबारा सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित के साथ काम करना नही चाह रहा है।
ऐसे में अब सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित नए पार्टनर की तलाश में लगा हुआ है। ब्रम्हनन्द को भीतर खाने से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित ने पकड़े जाने के बाद सट्टे में दांव लगाने वालों का लाखो रुपये दबा कर बैठा हुआ है और तो और पुलिस की नजर में आने के बाद कोई भी बुकी सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित को मास्टर आईडी देना नही चाहता है। ऐसे में सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित नए मैच शुरू होने से पहले इस 15 दिनों में पूरी तैयारी कर लेना चाहता है।