छत्तीसगढ़ - कांग्रेसी नेता के लाइसेंसी पिस्टल से थाने में चली गोली , पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप
महासमुंद , 08-06-2025 7:57:10 PM


महासमुंद 08 मई 2025 - बागबाहरा थाना परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा की पिस्टल से अचानक गोली चल गई। घटना उस समय हुई जब अंकित बागबाहरा अपनी 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल जमा करने थाने पहुंचे थे, क्योंकि उनके शस्त्र लाइसेंस की मियाद समाप्त हो चुकी थी। गोली थाने के अंदर फर्श पर जा लगी। सौभाग्यवश इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन थाने के अधिकारियों में भारी सनसनी फैल गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधान आरक्षक की रिपोर्ट के आधार पर अंकित बागबाहरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 एवं 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गोली चलने की घटना महज लापरवाही थी या इसके पीछे कोई और वजह छुपी है।