छत्तीसगढ़ - रेत से भरे हायवा ने बाईक सवार को कुचला , एक युवक की मौके पर ही मौत


महासमुंद 07 जून 2025 - महासमुंद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक बाइक हाइवा (रेत से भरे ट्रक) के नीचे घुस गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद हाइवा एक पेड़ से टकरा गया।
बता दें कि बाइक और हाइवा दोनों ही घोड़ारी से महासमुंद की ओर आ रहे थे। बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हाइवा के नीचे घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवती को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रारंभिक जांच में हाइवा के रेत से भरा होने की पुष्टि हुई है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।