सक्ती - खनिज माफियाओं के खिलाफ जिला प्रसासन की बड़ी कार्यवाही , तीन के खिलाफ FIR दर्ज
सक्ती 07 जून 2025 - बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही स्थित महानदी घाट में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। खनिज विभाग ने तीन खनन माफियाओं के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, खनिज विभाग ने पहले ही अवैध रूप से रेत निकालने में प्रयुक्त तीन चैन माउंटेन मशीनों को सील किया था। इसके बावजूद गनपत बघेल, राजेंद्र तेंदुलकर और रंजीत साहू ने सील तोड़कर दोबारा अवैध खनन शुरू कर दिया। इस गंभीर उल्लंघन पर खनिज विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिर्रा थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
पुलिस ने तीनों चैन माउंटेन मशीनों को ज़ब्त कर अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। प्रशासन की इस कार्रवाई को क्षेत्र में खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ा संदेश माना जा रहा है। वहीं, यह मामला अवैध रेत कारोबार के खिलाफ प्रशासन की सख्ती का भी संकेत देता है।



















