सक्ती - चीनू अग्रवाल के बाद एक और साइबर ठग निखिल गिरफ्तार , 10 दिन में किया 05 करोड़ का खेला
सक्ती 07 जून 2025 - म्यूल खाता धारक सक्ती निवासी सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू के साथ एक और साइबर ठगों को बैंक एकाउंट उपलब्ध कराने वाले शातिर आरोपी मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम चरौदा निवासी निखिल कर्ष को सक्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सक्ती पुलिस के मुताबिक चरौदा निवासी निखिल कर्ष जिसके पंजाब नेसनल बैंक खाते में 11 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक कुल 05 करोड़ 43 लाख 62 हजार 525 रुपया संदिग्ध रूप से लेनदेन पाया गया था, जिस पर थाना सक्ती में धारा 420 IPC का अपराध दर्ज कर फर्स्ट लेयर म्यूल अकाउंट धारक निखिल कर्ष को साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड प्राप्त किया गया है।
निखिल कर्ष के उक्त खाते के विरुद्ध देश में 66 साइबर शिकायते और पश्चिम बंगाल, बिहार और कर्नाटक में कुल 05 मामले दर्ज हैं।
बता दे कि म्यूल खाता धारक सक्ती निवासी सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू के पंजाब नेसनल बैंक खाते में 14 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक कुल 03 करोड़ 48 लाख 73 हजार 171 रुपये संदिग्ध रूप से लेन देन करना पाया गया है, जिस पर थाना सक्ती में सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू के विरुद्ध धारा 420 IPC का अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।



















