सक्ती - सायबर ठग निकला सक्ती का सटोरिया चीनू अग्रवाल , पुलिस ने चीनू को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा


सक्ती 06 जून 2025 - सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक भारत सरकार के समन्वय पोर्टल पर साइबर ठगी से जुड़े संदिग्ध खाते पर कार्यवाही के लिए प्राप्त जानकारी के अनुसार म्यूल खाता धारक के संदिग्ध लेनदेन पर कार्यवाही के निर्देश पर सक्ती निवासी सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू के पीएनबी खाते में 14 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक कुल 03 करोड़ 48 लाख 73 हजार 171 रुपया संदिग्ध रूप से लेन देन करना पाया गया है।
आरोपी सौरभ अग्रवाल के एकाउंट के विरुद्ध देश में कुल 60 साइबर ठगी संबंधी शिकायतें और हरियाणा , राजस्थान, कर्नाटक और तेलंगाना में ठगी के तथा छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाँपा में ऑनलाइन सट्टा के अपराध दर्ज है।
समन्वय पोर्टल के अनुसार फर्स्ट लेयर म्यूल अकाउंट होल्डर सौरभ अग्रवाल की सहभागिता साइबर ठगी में पाए जाने पर आरोपी के आरोप स्वीकार करने और पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने के आधार से गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमाड प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया है।
थाना सक्ती में सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू के विरुद्ध धारा 420 IPC का अपराध दर्ज किया गया है उक्त खाते का सत्यापन पीएनबी बैंक से प्राप्त दस्तावेज एवं आरोपी से उसके चालू खाता की चेक बुक और एटीएम जप्त की गई है, एवं अन्य जानकारी बैंक से प्राप्त करना शेष है।