छत्तीसगढ़ - SSP ने 05 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड , इस गंभीर मामले में हुई कार्यवाही
जशपुर , 04-06-2025 8:28:20 PM


जशपुर 04 जून 2025 - ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 05 पुलिसकर्मियों पर SSP ने सख्त एक्शन लेते हुए सभी को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग से दुष्कर्म और मारपीट के गंभीर मामले में आरोपी एक मुल्जिम को पेशी के बाद लौटते समय अभिरक्षा से फरार हो गया था। इस मामले को SSP ने गंभीरता से लेते हुए सभीपांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।फरार आरोपी का नाम रितेश प्रताप सिंह है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर गई थी वापसी के दौरान रितेश प्रताप सिंह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। SSP ने इसे ड्यूटी के प्रति लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।