छत्तीसगढ़ - झाड़फूंक के नाम पर विवाहिता के साथ रेप , कथित बाबा ने तालाब किनारे दिया वारदात को अंजाम
जशपुर 02 जून 2025 - झाड़फूंक और दवा देने का झांसा देकर विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी राजेश्वर यादव को फरसाबहार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर पहले भी मारपीट और गाली-गलौज के मामले दर्ज हैं। घटना 28 मई की है।
29 वर्षीय पीड़िता अपने पति और बच्चों के साथ घर पर मौजूद थी। उसी दौरान उसके पति की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पड़ोस में रहने वाला राजेश्वर यादव घर आया और खुद को झाड़फूंक जानने वाला बताकर पति की तबीयत ठीक करने का भरोसा दिलाया। उसने महिला को कुछ चावल दिए और कहा कि दवा लेने के लिए उसे उसके साथ तालाब के पास चलना होगा जहां वह झाड़फूंक करेगा।
भरोसा करके महिला राजेश्वर के साथ तालाब के पास सुनसान इलाके में चली गई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर तुरंत फरसाबहार थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपी की तलाश शुरू की। सूचना के आधार पर आरोपी को फरसाबहार के घने जंगलों से घेराबंदी कर पकड़ा गया।


















