विवाहिता के साथ गैंगरेप , बंधक बना कर तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम


आगरा 01 मई 2025 - जलेसर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से आगरा के दयालबाग क्षेत्र में तीन लोगों ने गैंगरेप किया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके बाल भी काटे और उसे बिना कपड़ों के घुमाने की कोशिश भी की। महिला से दरिंदगी की गई। किसी तरह से महिला आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और पुलिस में केस दर्ज करवाया है।
कोतवाली जलेसर में महिला की ओर से दर्ज मुकदमे के अनुसार महिला की शादी फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र एक गांव में हुई थी। पति के अन्य महिला से अवैध संबंध थे। इस कारण महिला जलेसर में मायके में आकर रहने लगी। वह ब्यूटी पार्लर चला कर अपना खर्च चलाती है। महिला का आरोप है कि वह 21 मई को बाजार से सामान लेने के लिए गई थी। तभी भानु यादव, चित्रांश, हरिनन्दन आए। रिवाल्वर, राइफल से डराकर उसे गाड़ी में डालकर आगरा के दयालबाग क्षेत्र में ले गए।
आरोपियों ने वहां एक मकान में उसे बंधक बना लिया फिर उसके साथ मारपीट और गैंगरेप किया। सिर के बाल काटे। आरोप है कि आरोपियों ने उसे बाजार में निर्वस्त्र कर घुमाने की भी कोशिश की। 25 मई की रात को किसी तरह से बचकर निकली और पुलिस से मदद मांगी। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।