सक्ती जिले से बड़ी खबर - सुने मकान में महिला की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी


सक्ती 31 मई 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा शनिवार को एक मकान में 34 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी मच गई है। महिला का नाम द्वास बाई केवट बताई जा रही है। मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र के डूमरपारा गांव की है।
स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच के लिए FSL की टीम भी मौके पर पहुंची है।
बाराद्वार थाना प्रभारी लखन पटेल के अनुसार अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हत्या और अन्य संभावनाओं की जांच कर रही है। ग्रामीणों और मृतका के परिजनों से पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।