सक्ती - शहर में यमदूत बन कर दौड़ रहे है राखड़ से भरे ओवरलोड ट्रक , जिम्मेदार महुआ दारू पकड़ने में ब्यस्त
सक्ती 29 मई 2025 - यातायात विभाग की मेहरबानी से सक्ती शहर के भीतर और नेसनल हायवे क्रमांक 49 में इन दिनों राखड़ से भरे ओवरलोड ट्रक और हायवा यमदूत बन कर दौड़ रहे है। और इन पर कार्यवाही करने का जिन पर जिम्मा है वे अवैध महुआ शराब पकड़ने में ब्यस्त है।
कुछ लोगो का आरोप है कि यह सब ट्रांसपोर्टर और यातायात विभाग की मिलीभगत से हो रहा है वही कुछ लोगो का कहना है कि इन सब के पीछे साहब का डबल प्रभार जिम्मेदार है। लोगों की माने तो यातायात थाना प्रभारी के पास डभरा थाने का प्रभार नही होता तो वे पूरा वक्त यातायात थाने में दे पाते जिससे इन यमदूतों पर रोक लग सकती थी। लेकिन ट्रैफिक TI कमल किशोर महतो साहब के पास तो यातायात के साथ डभरा थाने का प्रभार है।
ऐसे में वे दोनो कार्यो पर तालमेल नही बैठा पा रहे है जिससे ना तो डभरा थाने का काम ठीक से हो पा रहा है और ना यातायात ब्यवस्था सुधर पा रही है। अब TI साहब करे तो क्या करे काम डबल और सैलरी सिंगल ऊपर से रोज सक्ती और डभरा आना जाना वो अलग।
वैसे सिंगल सेलरी में साहब का डबल काम करना लोगो की समझ से परे है क्योंकि किसी भी सरकारी या निजी कर्मचारी को यह कहे कि आपको एक कि तनख्वाह में दो का काम करना है तो वो तत्काल भड़क जाएगा और या तो नौकरी छोड़ देगा या फिर बगावत कर आंदोलन की राह पकड़ लेगा लेकिन यँहा ऐसा कुछ भी नही हो रहा है। साहब चुपचाप सिंगल सेलरी में डबल काम किये जा रहे है जो कई संदेहों को जन्म दे रहा है।



















