छत्तीसगढ़ - ग्रामीणों से भरी तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी , हादसे में 15 से अधिक लोग घायल
जशपुर 28 मई 2025 - जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लुड़ेग इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। पिकअप में 15 से अधिक लोग सवार थे, जो एक शादी समारोह की ‘घरदेखी’ रश्म में शामिल होने के लिए धर्मजयगढ़ जा रहे थे।
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गए। राहत और बचाव कार्य में दो घंटे से अधिक का समय लग गया। घायलों में पांच छोटे बच्चे और सात महिलाएं शामिल हैं। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करने की संभावना जताई जा रही है। पत्थलगांव सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों की देखरेख कर रही है।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलटा। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।


















