जांजगीर चाम्पा - जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिस , राजा और मनोज सहित 05 जुआरी गिरफ्तार


जांजगीर चाम्पा 24 मई 2025 - जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ़ पुलिस ने जुए के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए 05 जुआरियो को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10420 रुपए नगद सहित 52 पत्ती तास और बोरी फट्टी जप्त किया है।
दरअसल नवागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नवागढ़ थाना क्षेत्र ग्राम मुड़पार में कुछ लोग फड़ लगा कर जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर रेड कार्यवाही कर संजय कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी भवतरा थाना पामगढ़, उमेश कुमार साहू उम्र 20 वर्ष निवासी सलखन थाना शिवरीनारायण , राजा धीवर उम्र 21वर्ष निवासी सलखन थाना शिवरीनारायण , हेम लाल उम्र 45 वर्ष निवासी बुंदेला थाना शिवरीनारायण और मनोज कुमार केेंवट उम्र 35 वर्ष निवासी सलखन थाना शिवरीनारायण को गिरफ्तार कर सभी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्यवाही की गई।