जांजगीर चाम्पा - कुदरी बैराज में बड़ा हादसा , डेम में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत
जांजगीर चाम्पा , 24-05-2025 11:27:52 AM


जांजगीर चाम्पा 24 मई 2025 - चाम्पा क्षेत्र के कुदरी बैराज में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चिराग साहू पिता हेमलाल साहू, निवासी लालपुर थाना कोटा (बिलासपुर) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, चिराग इन दिनों महुदा गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां आया हुआ था। शनिवार की सुबह वह अपने परिजनों के साथ कुदरी बैराज में नहाने गया था। नहाते समय चिराग गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और SDRF सूचना दी।
राहत दल ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कुछ समय बाद चिराग को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।