06 बच्चो को छोड़कर 22 साल के भांजे के साथ फरार हुई 43 साल की मामी , पुलिस तलाश में जुटी


उन्नाव 23 मई 2025 - उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां एक टैम्पो चालक की पत्नी अपने ही भांजे के साथ घर से फरार हो गई। महिला अपने पीछे छह मासूम बच्चों पांच बेटियों और एक बेटे को छोड़ गई है। मामला उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के उम्मीदों का शहर की है।
पीड़ित पति हशीन अहमद का कहना है कि उसकी 43 वर्षीय पत्नी लगभग एक महीने पहले उसके 22 वर्षीय भांजे दिलशाद के साथ भाग गई। जाते समय वह घर में रखी लाखों रुपये की नकदी और कीमती ज्वेलरी भी अपने साथ ले गई है। हशीन अहमद ने बताया कि दिलशाद कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र का निवासी है।
हशीन अहमद ने इस मामले की शिकायत थाने में भी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जब न्याय नहीं मिला तो वह अपने छह बच्चों के साथ उन्नाव एसपी ऑफिस पहुंचा। हशीन अहमद का कहना है कि उसकी पत्नी ने पहले से सोच-समझकर उस पर झगड़ा किया और मौके का फायदा उठाकर घर से भाग गई।
इस मामले पर सीओ सदर सोनम सिंह ने बताया कि 4 मई 2025 को महिला के लापता होने की सूचना दर्ज की गई थी। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।