सक्ती - शराब कोचिया से रिश्वत लेना एक ASI सहित 03 पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी , सभी हुए सस्पेंड
सक्ती , 22-05-2025 8:38:20 PM


सक्ती 22 मई 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा SP अंकिता शर्मा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ASI सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्यवाही आबकारी के प्रकरण में पैसों के लेन-देन से संबंधित लिखित शिकायत प्राप्त होने की वजह से की गई हैं।
उपरोक्त तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी SP अंकिता शर्मा के द्वारा जारी की गई हैं। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के प्रति अपनाई गई “शून्य सहिष्णुता (Zero Tolerance )” के तहत किया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में..
01. ASIहीरा राम सावरा
02. प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र कंवर
03. आरक्षक दीपक साहू शामिल है।
