छत्तीसगढ़ - ट्रक और वैन में जबरजस्त टक्कर के बाद लगी आग , चालक की जिंदा जलकर मौत


बलौदाबाजार 22 मई 2025 - बलौदाबजार जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ग्राम संडी और कोदवा के बीच तेज रफ्तार ट्रक और वेन के बीच जबरदस्त टक्कर के बाद ट्रक पलट गया। इस हादसे के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गयी। जिसमें वेन का चालक कार में ही जिंदा जल गया, वहीं वेन में सवार 3 अन्य लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल गये। घटना पलारी थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि सीमेंट लेकर जा रहे ट्रक और मारूति वेन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी। इस भीषण हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रक के पलटते ही उसमें आग लग गयी। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वेन में भी दुर्घटना के बाद भीषण आग लग गयी। राहगिरों की मदद से तुरंत दमकल और पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। दमकल की मदद से दोनों गाड़ियों में लगी आग को घंटे भर की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
पलारी थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि इस भीषण हादसे में वेन में सवार चार लोगों में तीन लोग किसी भी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे। जबकि चालक अंदर ही फंसा रह गया, जिससे उसकी जिंदा जलकर मौत हो गयी। वहीं ट्रक के चालक को भी गंभीर चोट आई है, सभी को स्थानीय अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है।