सक्ती से बड़ी खबर - राजा धर्मेन्द्र सिंह को 07 साल सश्रम कारावास की सजा , फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला
सक्ती , 21-05-2025 7:26:31 PM


सक्ती 21 मई 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है यँहा स्व.राजा सुरेन्द्र बहादुर के दत्तक पुत्र व जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेन्द्र सिंह को 07 साल सश्रम करवास की सजा सुनाई गई है।
जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह को विशेष न्यायाधीश फ़ास्ट ट्रेक सक्ती में चल रहे धारा 376 , 450 भारतीय दंड संहिता के मामले में आज सुनवाई करते हुए दोष सिद्ध पाए जाने पर राजा धर्मेंद्र सिंह को धारा 376 में 07 साल सश्रम कारावास की सजा और दस हजार रुपए जुर्माना , धारा 450 में 05 साल की सश्रम कारावास की सजा एवँ पांच हजार जुर्माना से दंडित किया गया है।
जुर्माना नही पटाये जाने पर धारा 450 में 03 माह अतिरिक्त और धारा 376 में 06 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। दोनो सजाए साथ-साथ चलेगी।