तलाकशुदा महिला से रेप , आरोपी ने हॉटल में दिया वारदात को अंजाम , हुआ गिरफ्तार


कानपुर 21 मई 2025 - गोविंदनगर की एक तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर युवक ने होटल में रेप किया। रेप के बाद अश्लील वीडियो भी बनाए। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया। पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने इनकार कर दिया। पीड़िता ने थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। उनके निर्देश पर पुलिस ने आरोपी पर FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महिला का कहना है कि उसका विवाह वर्ष 2020 में हुआ था। दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर 2021 में तलाक हो गया। इस बीच मुलाकात लक्ष्मीपुरवा के आकाश साहू से हुई। इसके बाद बातचीत होने लगी। शादी का झांसा देकर आकाश उसे नवंबर 2024 में घंटाघर स्थित प्रिया होटल में ले गया। जहां शर्मनाक हरकत की। नए साल व वैलेंटाइन डे पर होटल में संबंध बनाए। आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली।
गोविंदनगर के इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।