NH-49 में पेट्रोल पंप के पास बड़ा हादसा , ट्रेलर से कुचल कर इंद्रा यादव की मौत , लोगो ने किया चक्काजाम
जांजगीर चाम्पा , 18-05-2025 11:41:27 AM


जांजगीर चाम्पा 18 मई 2025 - शनिवार शाम 5 बजे NH-49 पर सरोज फ्यूल्स पेट्रोल पंप के समीप ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान इंद्रा यादव, उम्र 45 वर्ष, निवासी बस्ती पारा, ग्राम करूमहु के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक के लिए मुआवजे की मांग करते हुए शव को उठाने से इनकार कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगी रही।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है, जबकि ट्रेलर वाहन और उसके चालक के संबंध में जांच जारी है।