सक्ती - ट्रांसफार्मर मरम्मत के दौरान 03 विद्युत कर्मी आये करंट की चपेट में, तीनो की हालत गंभीर
सक्ती 21 सितम्बर 2025 - सक्ती जिले के हसौद में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है यँहा ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस के दौरान 03 कर्मचारी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए है। एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है वही 2 युवकों की हालत स्थिर बनी है। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक बिजली ऑफिस हसौद के पास ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस का काम किया जाना था जिसके लिए बेलगहना निवासी तीन ठेकाकर्मी महा सिंह (40) ,रामकुमार यादव (25) और मनीष (26) खंभे में चढ़े थे इस दौरान 11 KV की तार से विद्युत प्रवाहित हो रहा था उसे बंद नहीं किया गया था जिससे तीनो करंट की चपेट में आने से झुलस गए।
घायलों में राम कुमार यादव की हालत गंभीर है मनीष और महासिंह की हालत स्थिर बनी हुई हैं। तीनो को उपचार के लिए जांजगीर चांपा जिला अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी AE छत्रपाल दीवान हसौद कहा है मै तो नहीं हूँ अभी जानकारी देर से मिला रिपोर्ट बना रहा हूं आगे उच्च अधिकारियों को दिया जाएगा।



















