सक्ती - शातिर चोर दुधनाथ गिरफ्तार , चोरी के 07 बड़े मामले का हुआ खुलासा , लाखो का सामान बरामद


सक्ती 17 मई 2025 - SP कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्व में चोरी में सलिप्त आरोपी दुधनाथ मिरी पिता पुषराम मिरी उम्र 30 साल निवासी बड़े पाडरमुड़ा थाना मालखरौदा चोरी जैसे अपराध फिर से कर रहा है। इस सूचना के बाद दुधनाथ मिरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोमो, किरारी, टुण्ड्री , बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ारी और जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दतौद एवं कोटेतरा में सूने मकान में घुसकर सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी दुधनाथ मिरी के कब्जे से चांदी की पायल, चांदी का पचहर . चांदी का छल्ला , चांदी का बिछिया , चांदी का बाजूबंध . सोने का हार, सोने का कान का लटकन, सोने के कान का ईयर रींग, सोने का फुल्ली, नाक की नथनी , सोने की अंगूठी, एक सैमसंग मोबाईल और घटना में प्रयुक्त बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 13 AQ 4047 , एक लोहे की संबल किमत 02 लाख 87 हजार 700 को बरामद किया गया।
आरोपी दुधनाथ मिरी पिता पुषराम मिरी उम्र 30 साल निवासी बड़े पाडरमुड़ा थाना मालखरौदा द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।