सक्ती - सटोरिया सुदामा नाऊ है मोहरा , असली खिलाड़ी है कोई और , ब्रम्हानंद ने किया चौकाने वाला खुलासा


सक्ती 17 मई 2025 - सक्ती के वार्ड क्रमांक 05 में कॉलेज के पीछे बने दो मंजिला मकान में खुलेआम अंक सट्टा खेलवाने वाला सुदामा नाऊ बीते मंगलवार को पड़े पुलिस के छापे के बाद खुलेआम अंक सट्टा खेलाना बंद कर अब चोरी छिपे सट्टे पर दांव लगवा रहा है।
ब्रम्हानंद की माने तो पुलिस के छापे के बाद लोग सट्टे का नंबर देने के लिए सुदामा नाऊ के घर जाने से डरने लगे है ऐसे में अब सट्टा पट्टी कलेक्शन की जिम्मेदारी सुदामा नाऊ के बड़े भाई ने संभाल ली है। ब्रम्हानंद का कहना है कि ओपन और क्लोज गेम के दौरान जँहा सुदामा नाऊ घर के भीतर रहता है तो उसका बड़ा भाई घर के आस पास मौजूद रहता है। सट्टे पर दांव लगवाने आये लोग सट्टा पर्ची के साथ रुपये को चुपके से सुदामा नाऊ के बड़े भाई को देते है जिसके बाद यह बड़ा भाई कुछ देर तक घर के बाहर टहलते रहता है और मौका देखकर घर के भीतर जाता है और सट्टे का नंबर लिखा पर पर्ची और रुपये सुदामा नाऊ को दे देता है।
ब्रम्हानंद को मिली जानकारी के मुताबिक सुदामा नाऊ का यह बड़ा भाई ही सट्टे के इस कारोबार का मास्टर माईंड है। मोहल्ले के कुछ लोगो ने ब्रम्हानंद को बताया कि पुलिस के छापे के बाद सुदामा नाऊ सट्टे के काले कारोबार को छोड़ना चाहता था लेकिन उसके बड़े भाई ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया। अब दोनो भाई मिल कर दबे रूप से लेकिन बड़े पैमाने पर मुंबई , वर्ली , राजधानी , कल्याण और श्रीदेवी नाम के अंक सट्टे पर दांव लगवा रहे है।
ब्रम्हानंद ने बताया कि सुदामा नाऊ का बड़ा भाई ज्यादातर सफेद शर्ट पहने रहता है। अगर पुलिस सुदामा नाउ के घर पर छापा मारने के बजाय घर के बाहर सफेद शर्ट पहन कर टहल रहे सुदामा के बड़े भाई को हिरासत में लेकर तलाशी ले तो सट्टे के एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।