छत्तीसगढ़ - तलाकशुदा महिला के साथ रेप , शादी का झांसा देकर दिया वारदात को अंजाम


जशपुर 16 मई 2025 - जशपुर जिले से तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दैहिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी अनूप एक्का को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फरसाबहार थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी अनूप एक्का ने उससे प्रेम संबंध बनाए और शादी करने का झांसा देकर उसका लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया। महिला के मुताबिक आरोपी ने उसे भावनात्मक रूप से बांध रखा था और दोनों के बीच नजदीकियां लगातार बढ़ती रहीं। इसी दौरान महिला को पता चला कि अनूप एक्का ने चोरी-छिपे किसी और लड़की से विवाह कर लिया है।
इस खुलासे के बाद महिला ने फरसाबहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 450 (घर में घुसपैठ), 376 (बलात्कार) और 376 (2)(n) (बार-बार बलात्कार) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।