सक्ती - दिव्य दरबार मे लोगो का हस्तरेखा देखने नही अपना प्रचार करने आये थे पंडित डॉ. राजेन्द्र शर्मा??


सक्ती 15 मई 2025 - बीते मंगलवार को सक्ती के थाना परिसर में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पंडित डॉ. राजेन्द्र शर्मा के द्वारा दिव्य दरबार लगाया गया था। इस दिव्य दरबार को लेकर दावा किया जा रहा था कि छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध ज्योतिषी हस्तरेखा जाने माने विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र शर्मा वाराणसी के द्वारा हस्तरेखा देख कर लोगो का भूत , भविष्य और वर्तमान बता कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
हनुमान मंदिर में लगाया गया यह दिव्य दरबार पूर्णतः निःशुल्क था और इसका जोर शोर से प्रचार किया गया था लिहाजा सैकड़ों लोग ज्योतिषी और हस्तरेखा विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र शर्मा के इस कथित दिव्य दरबार मे अपना हस्तरेखा पढ़वा कर समाधान जानने पँहुचे थे। लेकिन लोगो को उस वक्त निराशा हुई जब ज्योतिषी हस्तरेखा विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने लोगो को आधी अधूरी जानकारी देकर यह कहा कि यँहा ( सक्ती के दिव्य दरबार मे) इतनी ही जानकारी दी जा सकती है अगर अधिक जानकारी या समाधान जानना हो तो उनके घर (ज्योतिष केंद्र) में आना होगा।
डॉ. राजेन्द्र शर्मा के द्वारा यह कहने से अपना हस्तरेखा पढ़ा कर समस्या का समाधान जानने वाले लोगो मे मयूषी छा गई। अब लोग यह जानना चाह रहे है कि ऐसी क्या जानकारी है जिसे सक्ती के हनुमान मंदिर में लगे दिव्य दरबार मे ना देकर डॉ. राजेन्द्र शर्मा अपने घर या ज्योतिष केंद्र में बुला रहे है।
सक्ती के बुद्धिजीवीयो का कहना है कि यह दिव्य दरबार उस तरह लगाया गया था जैसे कोई बड़े हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगता है जँहा लोगो का मुफ्त में ब्लड प्रेशर और शुगर जांच कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए अपने हॉस्पिटल में बुलाया जाता है और ईलाज के नाम पर भारी भरकम बिल फाड़ दिया जाता है।
सक्ती के बुद्धिजीवी लोगो ने प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के सदस्यों से अपील की है कि वे मंदिर में पूजा पाठ और महा आरती करने तक ही सीमित रहे और इस तरह के दिव्य दरबार लगा कर प्रोपोगेंडा करने से बचे।
हमारा इस खबर को लिखने का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पंहुचना नही है और ना हम ज्योतिष विद्या पर कोई शक कर रहे है। हमने वही लिखा जिसे लोग कहना और जानना चाह रहे थे। फिर भी अगर किसी के भावनाओं को ठेस पंहुची हो तो हम क्षमाप्रार्थी है।
