लेट नाईट स्लीपर बस में लगी भीषण आग , 05 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत


लखनऊ 15 मई 2025 - इस वक्त उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा चलती बस में भीषण आग लग जाने से 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। स्लीपर बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। मोहनलाल गंज के पास किसान पथ पर बस में अचानक लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया।
बस ड्राइवर शीशा तोड़कर कूदकर भाग गया। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस में धुआं भरने के बाद यात्रियों की नींद खुली। चालक के पास एक अतिरिक्त सीट लगी हुई थी, जिसके कारण यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई। कई यात्री उसमें फंसकर गिर गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग पहुंचे। उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाती, तब तक पूरी बस जलकर राख हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि 1 किमी तक दूर से लपटें दिखाई पड़ रही थीं। 10 मिनट में पूरी बस जलकर राख हो गई।