सक्ती - सुदामा नाउ के पास सट्टा खेलना या उसकी सट्टा पट्टी लेना खतरे से नही है खाली , ब्रम्हानंद ने बताई यह वजह
सक्ती 15 मई 2025 - वैसे तो सट्टा खेलना और खेलवाना दोनो जुर्म है यह जानते हुए भी लोग सट्टे पर दांव लगाने से बाज नही आते है। ब्रम्हानंद ने बताया कि जुआ और सट्टे की नई धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 और 7 में इसका स्पष्ट उल्लेख है कि जितना दोषी सट्टा खेलवाने वाला है उतना ही दोषी सट्टा खेलने वाला भी है और दोनो में ही सजा के साथ जुर्माने का प्रावधान है।
सक्ती के वार्ड क्रमांक 05 में कॉलेज के पीछे अपने दो मंजिला मकान में अंक सट्टा खेलवाने वाला सुदामा नाउ लगातार खबर वायरल होने के बाद इतना ज्यादा कुख्यात हो गया है कि मंगलवार की देर शाम सक्ती पुलिस ने सटोरिया सुदामा नाउ को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर दबिस दी थी हालांकि इस छापेमारी में सुदामा नाउ पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया लेकिन वह पुलिस की नजरों ने जरूर चढ़ गया है ऐसे में अब सक्ती पुलिस कभी भी किसी भी समय फिर से सुदामा नाउ के घर पर दबिस दे सकती है।
ऐसे में सुदामा नाउ के साथ वो लोग भी सपड़ में आ जाएंगे जो छापे के दौरान सट्टे पर दांव लगाने सुदामा नाउ के घर पँहुचे होंगे। अब उदाहरण के तौर पर मान लीजये कोई भी ब्यक्ति कल्याण ओपन के वक्त नंबर लिखाने सुदामा नाउ के पास खड़ा होगा और ठीक उसी वक्त पुलिस ने छापा मार दिया तो सुदामा नाउ तो अंदर जाएगा साथ ही वो ब्यक्ति भी गिरफ्तार होगा जो सट्टे का नंबर लिखाने के लिए वंहा मौजूद होगा। ऐसे में अब सुदामा नाउ के पास सट्टे का नंबर लिखाने जाना या उसके साथ रहना दोनो खतरे से खाली नही है।
अगर कोई भी खाईवाल सुदामा नाउ से सट्टा पट्टी लेकर खाईवाली करता है वो भी पकड़ में आ जाएगा क्योंकि सटोरिया सुदामा नाउ को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे थाने में बिरयानी खिलाने के बाद मनोवैज्ञानिक तरीके से मेन खाईवाल का नाम जानने का प्रयास करेगी ऐसे में जो भी सुदामा नाउ से जो भी सट्टा पट्टी लेता होगा वह भी सपड़ में आएगा।
इसका मतलब साफ है कि अगर थाने और कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने से बचना ही तो सटोरिया सुदामा नाउ से दूरी बना कर रखने में ही भलाई होगी।
कल देर रात पढ़े सट्टा खेलवाने के लिए सुदामा नाउ को कौन कर रहा है मजबूर?? , ब्रम्हानंद करेगा चौकाने वाले नाम का खुलासा..



















