सटोरिया सुदामा नाउ के ठिकाने पर सक्ती पुलिस की दबिस , पुलिस को देख फरार हुआ सुदामा नाउ , तलाश जारी


सक्ती 13 मई 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। सक्ती पुलिस ने सटोरिया सुदामा नाउ के ठिकाने पर दबिस दी है हालांकि पुलिस को आते देख सटोरिया सुदामा नाउ फरार होने में कामयाब हो गया जिसके बाद सक्ती पुलिस सुदामा नाउ की तलाश में जुटी हुई है।
बता दे कि सटोरिया सुदामा नाउ वार्ड क्रमांक 05 के कॉलेज के पीछे अपने दो मंजिला मकान में खुलेआम अंक सट्टे का काला कारोबार कर रहा था जिसकी खबर लगातार और प्रमुखता से cgwebnews.in प्रकाशित कर रहा था जिस पर संज्ञान लेते हुए आज मंगलवार की शाम लगभग 06 बजे सक्ती पुलिस ने सुदामा नाउ के मकान पर छापेमारी की है।
छापे के दौरान भले ही सटोरिया सुदामा नाउ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया लेकिन वह ज्यादा दिन तक ब्रम्हानंद की नजरों से बच कर नही रह पाएगा। सुदामा नाउ ही नही बल्कि हर सटोरिया और अवैध कारोबारियों के खिलाफ हमारी यह मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक पुलिस उन्हें अंजाम तक ना पँहुचा दे।