पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के बाद पति ने लगाई फाँसी , पुलिस जाँच में जुटी


उन्नाव 11 मई 2025 - उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल को झखझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने जिस कमरे में फांसी लगाई थी, वहां की खिड़की खुली हुई थी और गांव के युवक की नजर अमित के शव पर पड़ी तब जाकर इस पूरी घटना का खुलासा हुआ।
इसके बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो 35 वर्षीय युवक अमित यादव का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था और उसकी पत्नी और बेटियों की लाश पास में मौजूद चारपाई में पड़े थे। पुलिस की टीम के साथ फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंची है पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुटी है।
SP दीपक भूकर ने पत्नी व दो बेटियों की हत्या के बाद अमित द्वारा खुदकुशी किए जाने की संभावना जताते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।
बता दें कि, 35 वर्षीय अमित अचलगंज क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव का निवासी था। वो अपनी 30 वर्षीय पत्नी गीता, 10 वर्षीय बेटी खुशी व 6 वर्षीय बेटी निधि के साथ रहता था और अचलगंज के लोहचा स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में काम करता था। ऐसा कहा जा रहा है कि, पिछले कुछ समय से अमित आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और इसी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा।